कांडी (झारखंड) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-लमारी कला में अवस्थित पंचायत भवन में स्वयं एसडीएम,स्कूटी इंजीनियर व हेड क्लर्क पहुंचे। जानकारी के अनुसार एसडीएम के द्वारा 14 वें बीत के योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना ,स्कूल,आंगनबाड़ी,जन वितरण प्रणाली के दुकान,शौचालय,कल आदि का जांच किया गया। बताते चलें कि ग्राम-सननी निवासी डीलर-गीता देवी के बारे में ग्रामीणों ने शिकायत किया कि राशन 25 किलो के जगह 23 किलो ही दिया जाता है। पैसे 25 किलो का लिया जाता है।किरोशीन तेल 50 रु प्रति लीटर दिया जाता है। सभी समस्या को सुनने के बाद एसडीएम के द्वारा अश्वाशन दिया गया कि जांच के बाद सब ठिक कर दिया जाएगा ।मौके पर-मुखिया-गीता देवी,मंजू देवी,लालेश्वर सिंह,रमेश पासवान,संभु पासवान,सुदर्शन राम,सुनैना देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।संवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta

loading...