मधेपुरा(संवाददाता संजीव कुमार) – लोकसभा क्षेत्र जो आज बिहार के सांसद हॉट सीट बन चुका है। जहां पर आजादी से अभी तक इस मंडल मसीहा की धरती से कई दिग्गज नेता अपने आप को आजमा चुके हैं।चाहे वह बिहार के मंडल मसीहा बी पी मंडल,पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, केंद्रीय मंत्री रह चुके शरद यादव एवं अपने काम और नाम से जाने वाले पप्पू यादव कई बार इस लोक सभा सीट से अपना जीत दर्ज कर चुके हैं ।और अपनी यात्रा यहां से लोकसभा तय कर चुके हैं।

मात्र 48 घंटे रह गए मतदान को और 71 बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर रमणी बूथ संख्या 62 एवं 63 के मतदाता ने वोट का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।

ग्रामीण का कहना है, कि आजादी के 73 साल के बाद भी लगभग 5200 आबादी यह गाँव सड़क और पुल के अभी भी आस में है।कई बार प्रतिनिधि आए और बड़े बड़े वादे भी किए लेकिन स्थिति जस की तस है।

आशा देवी ने बताया कि आज भी सपने बन कर रह गया है ,हमारे लिए सड़क और पुलके के बिना बरसात के दिनों में नदी में पानी भर जाने से बच्चें स्कूल कई माह तक स्कूल नहीं जा पाते हैं।इस लिए जब तक सही आश्वासन नही मिलेगा तो हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे।वोट नही डालेंगे।

इस लोक सभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव।
महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शरद यादव।
जाप(लोकतांत्रिक) से पप्पू यादव
क्षेत्र में है,त्रिकोणीय समीकरण और यादव बहुल्य क्षेत्र से लगातार यादव जीतते आये है और हारते भी आए है।

खास बात यह है कि इस लोकसभा क्षेत्र में 1963 से जो पराजित होते है ,वो अगली बार अपनी जीत दर्ज करते करते है।

मौके पर सुमन कुमार, अंजनी कुमार, चंदन यादव ,योगेंद्र यादव, महेन्द्र यादव, भिखारी यादव, शिशु ऋषि देव ,उमेश यादव, राजीव यादव, पप्पू यादव, सुरेश यादव, नाथन शाह, विष्णुदेव यादव, नंदन यादव, अरुण यादव, मनीष कुमार, श्रीराम कुमार ,सिन्टु कुमार, जयंत, राजेश, पिन्टु एवं दर्जनों लोग मौजूद थे। updated by updated by

loading...