खबर का असर . मऊानीपुर (झाँसी) – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे खसरा एवं रुबैला टीकाकरण अभियान में जो खामियाँ स्टाफ द्वारा दिखायी गयी थी या फिर टीकाकरण स्थल पर दवाई

के डिब्बे के बाद स्टाफ का न पहुँचने जैसी कमियों की जानकारी जैसे ही हमारे मऊरानीपुर सम्वाद्दाता सौरभ भार्गव को हुयी। तो वैसे ही वह मौके पर पहुँच गये और पूरी जानकारी लेते हुये पूरा कवरेज किया। जिसमें एएनएम की कमी कैद हो गयी। और इस लापरवाही को विवरण सहित जनता यूनियन समाचार पत्र 1 दिसम्बर में जैसे ही प्रकाशित किया गया। वैसे ही खबर का असर सीधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधाक्षक के साथ स्टाफ पर देखा गया। जो शुक्रवार में टीकाकरण अभियान में कमियाँ और खामियाँ देखी गयी थी। जिसकी पूरी जिम्मेदार एएनएम नीलम वर्मा रही थी। जो टीकाकरण स्थल मुहल्ला गाँधीगंज स्थित एक प्राईवेट स्कूल में ड्यूटी पर पूरे दिन नही आयी और शुक्रवार में टीकाकरण न होने पर जैसे ही जनता यूनियन मऊरानीपुर सम्वाद्दाता के संज्ञान में जानकारी आयी थी। वैसे ही इस टीकाकरण स्टाफ की लापरवाही को उजागर किया गया। उजागर होते ही शनिवार सुबह टीकाकरण स्थल मुहल्ला गाँधीगंज में पूरी टीम के साथ टीकाकरण किया गया। जिसमें दो एएनएम और दो आशा को लगाया गया। लेकिन उसमें भी एक आशा ने फिर लापरवाही करते हुये नियम का फिर पलीता बाँध दिया। पलीता बाँधने वाली आशा में ऊषा आशा के द्वारा ड्यूटी पर एक लडकी को बैठालकर अपने काम काज के लिये चली गयी थी। जो पूरे टीकाकरण में अनुपस्थित देखी गयी। शनिवार में जो स्टाफ टीकाकरण में लगाया गया उनमें रामदेवी वर्मा एएनएम, सविता वर्मा एएनएम, गीता आशा, ऊषा आशा को तैनात किया गया था। जिसमें ऊषा आशा अनुपस्थित देखी गयी थी। इसी के चलते टीम के अफसर चैकिंग भी करते हुये देखे गये। जिनमें सुपरवाईजर सुधीर वाजपेई की भी काफी अच्छी भूमिका रही। जिन्होनें टीकाकरण स्थल पर अपनी काफी जाग्रती दिखाते हुये टीकाकरण के समापन तक टीकाकरण कराया। इसी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ. संजय सिंह भी चैकिंग अभियान में देखे गये। जिन्होनें भी टीकाकरण में काफी अपना योगदान दिया। और बच्चों के टीकाकरण की जाँच की। इसी के चलते टीकाकरण अभियान मुहल्ला गाँधीगंज में चलाया गया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...