बनमनखी(पूर्णिया) – 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती बङी धूमधाम से कांग्रेस कार्यालय बनमनखी में मानाया गया , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस शुभअवसर पर कांग्रेस डिलेगेट माननीय सुभाष सिंह यादव जी ने गांधी जयंती पर बोले कि गांधी जी का जन्म 1869 ई० में हुआ आज उनके 150 वर्ष जन्मदिन पुडे हुए, उनका सपना था कि भारत को जिस तरह अहिंसा से ब्रिटिश सरकार को जाने पर मजबूर हुआ ठीक उसी तरह जैसे की गांधी जी का जीवन ही एक आंदोलन की तरह रहा ,परन्तु उनके द्धारा मुख्य रूप से पांच आंदोलन चलाया गया, जिनमें से तीन आंदोलन सम्पूर्ण राष्ट्र में चलाया गया और बहुत सफलता मिला , इसलिए लोग उनके बारे में जानकारी भी रखते हैं।इस अवसर पर कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष भरत जी , अवताब जी,सुभाष जी,चंदन जी,सुनील जी,कमिटी से नरेश सोरेन जी,जिवछ साह जी,कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामकृष्ण मानस जी,इक्तयार जी,नगर अध्यक्ष राजेश जी , वारिस जी, सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।रिपोर्ट – गौरव गुप्ता, बिहार डेस्क अनुभवी न्यूज

loading...