पूर्णियां(संवावदाता रोशन कुमार) – श्रीराम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में विहिप की जन-जागरण धर्म सभा का उद्घाटन विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगरनाथ शाही जी एवं पूज्य संतों द्वारा हुआ। तीन बार सामूहिक ऊँ के उच्चारण के साथ सभा विधिवत प्रारंभ की गयी। सभा के प्रारंभ में प्रखर वक्ता

श्री राजीव श्रीवास्तव जी ने अपनी वाणी से युवाओं में उर्जा का संचार किया। अन्य वक्ताओं में श्री जगत लाल वैश्यंत्री, संत मुरारी दास त्यागी, संत निरंजन बाबा, श्री जवाहर झा, प्रांत मंत्री श्री अशोक श्रीवास्तव जी ने अपनी अपनी बात रखी। सबसे अंत में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगरनाथ प्रसाद शाही जी ने अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा रामभक्तों में उर्जा का संचार किया। जब उन्होंने कोठारी बंधुओं के बलिदान की गाथा सुनायी तो सभा में उपस्थित रामभक्तों की आँखें नम हो गयी साथ हीं हृदय में आक्रोश भी उभरा और सभा में उपस्थित रामभक्तों ने सौगन्ध ली कि जिस दिन पूज्य संतों का आह्वान होगा मंदिर निर्माण हेतू पहली ईंट लेकर अयोध्या मैं पहुँचुंगा।

सभा की समाप्ति के वाद विश्व हिन्दू परिषद के एक शिष्टमंडल ने स्थानीय सांसद से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि राममंदिर निर्माण हेतू संसद में विधेयक का समर्थन करें पार्टी हित से परे हटकर। इस अवसर परविश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जगरनाथ शाही जी,मुख्य वक्ता, प्रांत मंत्री- अशोक श्रीवास्तव, जवाहर झा जी, विभाग मंत्री, श्री विनोद लाठ जी, जिलाध्यक्ष, पवन कुमार पोद्दार, प्रांत सहमंत्री अमित जी, श्री जगतलाल वैश्यंत्री जी, संतश्री मुरारी दास त्यागी, संतश्री निरंजन बाबा, धर्म जागरण के राजीव श्रीवास्तव, संत कमलदास त्यागी, संत देवस्वरूप,संत भारती जी शिवनाथ प्रसाद साह, मंच संचालन प्रचार प्रसार प्रमुख, मनीष कुमार चौधरी, कार्यकर्ता चंदन राज, सौरभ यादव बजरंगी, अमित बाबा, अजय प्रसाद साह, अंजय मंडल, अमरनाथ सिंह, विवेक लाठ, रमण नायक, राजा पोद्दार, रवि पोद्दार, विकास आदित्य, रवि झा, शुभ, निखिल रंजन देव, अमरजीत, विनीत भदौरिया, रामचंद्र वर्मा, मनीष भारती, सहित पूर्णियाँ नगर ईकाई, बेलौरी ईकाई रामबाग ईकाई, मीरगंज ईकाई, अशरफ नगर ईकाई, बनमनखी ईकाई, मरंगा ईकाई, विहिप अररिया, विहिप कटिहार समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Updated by gaurav gupta

loading...