पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मुफस्सिल रानी पतरा क्षेत्र के रामपुर पंचायत के उप मुखिया पद रंजीत कुमार दास को निर्विरोध घोषित और पूर्व उप मुखिया सुलेखा खातून पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद उप मुखिया का पद रिक्त होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर

सोमवार को चुनाव कराया गया उप मुखिया का चुनाव प्रक्रिया पंचायत सरकार भवन रामपुर में किया गया चुनाव प्रक्रिया में कुल 12 वार्ड सदस्यों में 11 उपस्थित रहे ,इस अवसर पर पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता -डॉ रविंद्र नाथ ,प्रखंड विकास पदाधिकारी -अजय कुमार, डीपीआरओ -धर्मेंद्र कुमार साहनी, पंचायत सचिव- निर्मल कुमार यादव की मौजूदगी में चुनाव कराया गया!उप मुखिया पद पर एक मात्र प्रत्याशी के रूप में रंजीत कुमार

दास ने नामांकन दिया! दूसरा कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया !सभी वार्ड सदस्य रंजीत कुमार दास का समर्थन किया! सर्वसम्मति ने उप मुखिया के पद पर रंजीत को निर्वाचित करते हुए प्रमाण पत्र के साथ पद व गोपनीयता की शपथ मुखिया राजेंद्र उराॅव ने दिलाया हुआ! इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख -मोहम्मद शमीम ,सरपंच -खुदरु उराॅव, वार्ड सदस्य= विपिन कुमार दास ,अर्जुन महतो, काल शेरा खातून ,मालती देवी, जेठा मुरमुर ,अजब लाल ऋषि , संगीना देवी ,अनिल कुमार दास, धीरेन महाल्दार, सुलेखा खातून और मुफस्सिल थाना के एएसआई जहांगीर अंसारी दल बल के साथ पूरी तरह मौजूद थे
(अनुभवी आंखें न्यूज़ -रोशन कुमार )

loading...