कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत -रानाडीह में अवस्थित पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण किया गया। समाजसेवी,यूवा भाजपा नेता-डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी , बीस सूत्री अध्यक्ष- रामलाला दूबे, मंत्री प्रतिनिधि ललित बैठा, विधायक प्रतिनिधि- अजय सिंह व मुखिया कृष्णा दास के द्वारा संयुक्त रूप से कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि सभी मुख्य अस्पतालों में यह कार्ड प्रभावी है।अभी तक झारखंड के 350 प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में इस कार्ड के माध्यम से प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक के कई तरह की बिमारियों का ईलाज निशुल्क करवाया जा सकता है। सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखते हुए सभी बीपीएल परिवारों को निशुल्क आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीणों के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, 2022 तक सभी का पक्का मकान बनेगा। ग्रामीण दलालों के चक्कर में न पड़े विकास से संबंधित सभी प्रकार के कार्य के लिए सक्षम पदाधिकारी व कर्मचारी आपके घर जाकर कार्य करेंगे। मौके पर उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष -रामलाला दूबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आवास योजना प्लस व उज्जवला योजना प्लस के तहत वंचित लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है ।अब कोई भी योग्य लाभुक वंचित नहीं रहेंगे। सभा को मंत्री प्रतिनिधि ललित बैठा, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, पूर्व मुखिया श्याम बिहारी दूबे, मुखिया- कृष्णा दास , डीलर ब्रजमोहन मिश्रा , सूर्यदेव मेहता ने भी संबोधित किया। मौके पर रामलखन चंद्रवंशी,परमेश पाण्डेय, दशरथ पाण्डेय, मुन्ना दूबे, संजय चौबे , महेंद्र चौबे, विजय पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...