गया – गया नगर निगम और दिव्यांग संस्था के लोगो के साथ बैठक।
गया आए राज्य नि:शक्तता आयुक्त, श्री शिवाजी कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है बैठक में उन्होंने नगर आयुक्त,नगर निगम,गया को उनके कुल बजट का ४% दिव्यांग पर खर्च करने को कहा एवं नगर निगम में दिव्यांगों के लिए बहाली करने,रैन बसेरा दिव्यांगों के लिए अलग स्थान पर निर्माण एवं खेलकूद के लिए अलग से जगह एवं खेलकूद से संबंधित सामग्री उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूल में कुल सीटों का ५% दिव्यांग बच्चों के लिए होना चाहिए और उन्होंने कहा कि सभी बी एड, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य कॉलेज में भी दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ५ % रिजर्वेशन कराना सुनिश्चित करें और जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि कम से कम आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई कर चुके दिव्यांग की सूची तैयार कर एडीएसएस को उपलब्ध करा दें और ताकि उनका स्किल ट्रेनिंग करवाकर उन्हें रोजगार से जोड़नवाना सुनिश्चित करवाया जा सके। साथ ही वैसे दिव्यांग जिन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है उनकी एक सूची तैयार कर एडीएसएस को उपलब्ध करा दें और उन्होंने कहा कि ६ से १८ वर्ष के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्रदत्त है ८ एवं ९ अगस्त 2018 को दिव्यांगजनों के अभिभावकों के साथ गया में बैठक की जाएगी, जिसमें डॉक्टर राजेंद्र द्वारा दिव्यांगों को दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि विष्णुपद मंदिर एवं अन्य मंदिरों में एक एक रैंप की व्यवस्था करवाई जाए की ताकि दिव्यांगजन भी मंदिर के अंदर आसानी से जा सकें और राज्य निःशक्तता आयुक्त द्वारा दिव्यंगों की समस्या के निराकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18003456262 उपलब्ध कराया गया है बैठक में नगर आयुक्त,नगर निगम गया,उप मेयर श्री मोहन श्रीवास्तव,जिला मैनेजर मुनमुन पांडे एवं दिव्यांग संस्था के लोग और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।रिपोर्ट – धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...