गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन का विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में आगमन हुआ है मंदिर के पंडा ने मंदिर के गर्भगृह में विधिवत ढंग से धर्मशिक्षा पत्थर पर अवस्थित विष्णु चरण की पूजा अर्चना करवायी और इस अवसर पर संवास सदन समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल मेहरवाल एवं सदस्य महेश लाल गुपुत द्वारा विष्णु चरण चिन्ह की तस्वीर महमीम को सादर भेंट की गया है इसके पूर्व अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,गया में उनके आगमन के अवसर पर जिलाधिकारी

श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया परिचारी प्रवर श्री महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जवानों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया! इस अवसर पर राष्ट्रीय धुन बजाया

गया और विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना कर वे सीधे महाबोधि मंदिर पधारें महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार पर मुख्य महाबोधि मंदिर का मुख्य भिक्षुक चालिंदा ने उन्हें खादा ओढाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया,मंदिर में बीटीएमसी के अध्यक्ष – सह – जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा विष्णुपद मंदिर की प्रतिमा की स्मृति चिन्ह महामहिम को अर्पित किया गया और बीटीएमसी के सचिव श्री एन दोरजी द्वारा बोधगया पर प्रकाशित ‘कॉफी टेबल बुक’ उन्हें अर्पित किया गया और मुख्य भिक्षुक चलिन्दा ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत ढंग से महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करवायी।इन सभी अवसरों पर महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री विवेक कुमार सिंह,जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह,वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा तथा महामहिम के एडीसी श्री राकेश कुमार दुबे उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...