छातापुर | सुपौल |संवावदाता – संजय कुमार भगत- ई किसान भवन परिसर में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया | इसका उद्घाटन एसडीएम विनय कुमार सिंह, प्रमुख रूबी कुमारी, सुशील प्रसाद कर्ण, प्रमोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया | एफआईसी अध्यक्ष शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मा निर्देशन राजन बालन ने किसानों को सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का पूर्ण लाभ लेने की बात किसानों से कही | उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उदेश्य है कि कम से कम लागत में किसान अच्छी उपज कर लाभान्वित हो सके | उन्होंने किसानों को बताया कि सरकार कृषकों को बिभिन्न तरह के योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कर उन्हें खुशहाल बनाने के लिए तत्पर है | वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने कहा कि किसानों को रबी फसल के तहत गंहू की खेती बेज्ञानिक तरीके से करने के टिप्स दिए | उन्होंने बताया कि जीरों टिलेज के माध्यम से कि गयी गेंहू की खेती से किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार होगी | वैज्ञानिक सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि किसान को खुशहाल बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है | इसको लेकर की तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलायें जा रहे है | मौके पर बीएओ नागेन्द्र पूर्वे, मनोज कुमार, सुमन कुमार, रवि कान्त कुमार, महानंद यादव, फजलुर रहमान, शिवेंद्र सरदार, जय शंकर पाण्डेय, हीरा प्रसाद सिंह, जगर नाथ मंडल, सोनू कुमार आदि थे |updated by gaurav gupta

loading...