मझिआंव(झारखंड) – चिंटू दुबे ने सड़क साफ-सुथरा रखने को दिया निर्देश, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-मोरबे में लाली साव के घर से सूर्य मंदिर तक बने पीसीसी सड़क पर उस गली के लोगों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने एवं नाला में मिट्टी डालकर नाला को जाम करने और सड़क पर ही अपने घरों का पानी बहाव करने की वजह से सड़क को कीचड़युक्त करने के पश्चात मोरबे ग्राम के ग्रामीणों की मांग पर मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी , मझिआंव जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी -आशीष दुबे उर्फ चिंटू दुबे जी , मोरबे पंचायत के मुखिया आदित्य ठाकुर जी के साथ मोरबे ग्राम के बदहाल पी सी सी सड़क का जायजा लेने के पश्चात मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि द्वारा मोरबे पंचायत के मुखिया आदित्य ठाकुर को बदहाल पीसीसी सड़क की सफाई करवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने एवं बंद नाला के सफाई करने का निर्देश पर मुखिया आदित्य ठाकुर द्वारा सड़क का सफाई करवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया आदित्य ठाकुर ,प्रवीण सिंह ,युवा समाज सेवी धीरज मिश्रा, सतीश प्रसाद ,भोला यादव, पुनीत कुमार, सीताराम यादव , विनोद विश्वकर्मा ,रंजीत शर्मा ,रविंदर यादव ,ओम प्रकाश प्रसाद ,अमित शर्मा ,मुरारी यादव, सोहन बैठा ,अशोक बैठा ,दिनेश बैठा ,सागर यादव ,अशर्फी यादव, राम जी यादव, नारायण बैठा, लल्लन प्रसाद गुप्ता, नागेंद्र साह, अखिलेश बैठा सहित शंकर शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित होकर सड़क के अतिक्रमण मुक्त कराने सफाई कराने में सहयोग प्रदान किए। रिपोर्ट – संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...