गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – आज के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज जो बजट पेश किया गया वित्त मंत्री पियूष गोयल के द्वारा यह मजदूर,घरेलू महिला,घुमंतू समुदाय सबके लिए योजना दी गई है *गौमाता के सम्मान में और उसकी जरूरत के लिए यह सरकार सब कुछ करेगी! गौमाता के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी राष्ट्रीय गोकुल योजना शुरू करेगी सरकार और इसके लिए 750 करोड़ रुपये दिये जाएंगे* मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ रुपये दीए गय। हमारी सरकार का यह विश्वास रहा है कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का लाभ कामगारों और सेवा में कार्यकर्त कर्मचारियों को भी मिलना चाहिए। *21,000 वेतन वाले किसानों को भी बोनस बढ़ा,मजदूरों का बोनस 7000 की हमारी सरकार ने,7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद इसे जल्द लागू न किरेगी,60 साल की उम्र के बाद तीन हजार रुपये का पेंशन15 हजार सैलरी वाले मजदूरों के लिए पेंशन,100 रुपये माह के अंशदान पर बोनस।घुमंतू समुदाय के लिए सरकार ने ध्यान दिया है* घुमंतू समुदाय के कल्याण के लिए भी सरकार काम करेगी और इसके लिए नीति आयोग पहचान का काम करेगी औरइनके लिए कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा और उनके पास सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जाएगा।6 करोड़ कुकिंग गैस दिए जा चुके हैंअगले साल तक 8 करोड़ हो जाएंगे।सभी परिवारों को अच्छी कुकिंग के निश्चय को हमारी केन्द्र सरकार पूरी करेंगी यह सब उज्जवला योजना से हो पाया है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सबको लाभ मिला है देश में एयरपोर्ट की संख्या 100 के पार और हर दिन 27 किलोमीटर हाईवे बन रहे हैं पिछले पांच सालों में हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हुई है कोलकाता से वाराणसी नदी पर जलमार्ग की शुरुआत की है हमारी केन्द्र सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान देश में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को 100 फीसदी खत्म कर दिया है जिससे रेलवे में दुर्घटना रोकने में बड़ी मदद मिली और पूरे कार्यकाल के दौरान देश में रेलवे सबसे ज्यादा सुरक्षित रही है।अगले पांच साल में 1 लाख डिजिटल गांव में हम अगले पांच साल में 1 लाख डिजिटल गांव बनाएंगे, पिछले पांच सालों में मोबाइल डेटा का उपयोग 50 गुना बढ़ा है मेक इन इंडिया के तहत 268 से अधिक कंपनियां नौकरियां दे रही हैं।भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर हैं।updated by gaurav gupta

loading...