मैनपुरी ।आल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन की बैठक मैनपुरी में संपन्न हुई।अनुभवी आंखें न्यूज के मैनपुरी ब्यूरो चीफ व आइरा के जिलाध्यक्ष रामजीलाल ने कहा कि पत्रकारों का काम समाज को सच का आईना दिखाना है लेकिन इस सच केलिए उन्हें कई बार अपनी जान भी गंवानी पडती है। आईरा पत्रकारों के हक हकीकत व हादसा के लिए सदैव संघर्षरत रहेगा। जिलाध्यक्ष ने बैठक में बताई संगठनकी उपल्धियाँ

मैंनपुरी घण्टा घर में स्थित सूचना विभाग के कार्यालय से लगा सूरजभान बाचनालय में आँल इण्डियन रिपोटर्स एसोसिएशन की एक आवश्यक प्रशिक्षण/बैठक संपन्न हुई।बैठक में संगठन के जिलासंरक्षक बृजकिशोर सक्सैना /किशोर इटावी नेमौजूद पत्रकारों को संवोधन करते हुऐ बताया कि पत्रकारों का उत्पीड़न संगठन कतैई बर्दाश्त नही करेगा।चाहे जिला से लेकर प्रदेश तक या फिर केन्द्र तक पत्रकारों के हित में लडाई लडने पडे।इनके अतरिक्त संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार

व्यक्ति किये।तदपश्चात जिलाध्यक्ष रामजीलाल ने संगठन की उपलव्धियाँ बताते हुऐ कहा कि यह संगठन पूरे भारत बर्ष में है।यह संगठन बैसाखी पर नही है।जिसका स्टेड व टूरैस्ट रजिस्ट्रेड है।और इस संगठन में पत्रकारों के हित में लडाई लडने में शक्ति शाली है।और मुख्य मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक मिल करपत्रकारो की समस्या से निजात दिलाने में सक्षम है। और संगठन ने पत्रकारों के उत्पीडन जैसी समस्या से निजात दिलाने में सफलता हाँसिल की है।इस मौके पर अजय सक्सैना/महामंत्री,राशिद हुसैन/जिला उपाध्यक्ष,अजय सिंह भास्कर/जिलाउपाध्यक्ष,प्रदीप भदौरिया/जिला उपाध्यक्ष,प्रवीन कुमार पाण्डेय/संगठन मंत्री,गोरव पाण्डेय/प्रचार मंत्री,प्रदीप कुमार सक्सेना/जिला प्रवक्ता,कैलाश गुप्ता/संगठन मंत्री,रोहित कुमार/संयुक्त मंत्री,अजय किशोर/संयुक्त मंत्री,डाँ.जे.एन.वर्मा/संयुक्त मंत्री, सहित तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे ।ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो।

loading...