मैनपुरी ।
थाना घिरोर पुलिस द्वारा 01अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तारः- थाना घिरोर के कोबरा मौबाइल के कानि0 392 हरी सिंह व कानि0 1135 पवन कुमार द्वारा 01.अभियुक्त सतीश पत्र सूरज सिंह निवासी नगला बघिया थाना घिरोर मैनपुरी को 40 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 237/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
02.थाना कुरावली पुलिस द्वारा 01वारन्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-थाना कुरावली के कोबरा मौबाइल के कानि0 राजेन्र्द सिंह व कानि0 मानसिंह द्वारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के वारन्टी अभियुक्त बबलू पुत्र सन्तलाल निवासी गिहार कालोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 3.थाना बेबर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तारः- थाना बेबर के कोबरा मौबाइल के हे0का0 इकबाल खाँ व कानि 334 जसवीर सिंह द्वारा 01.अभियुक्त आशीष पुत्र भोजराज निवासी रामनगरिया थाना बेबर मैनपुरी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 404/17 धारा 60आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
04.थाना करहल पुलिस द्वारा 03अभियुक्तों को जूआ खेलते किया गिरफ्तारः-थाना करहल के उप निरीक्षक श्री सुभम चौधरी मय हमराहीगणों द्वारा 03.अभियुक्तों 01.साहिर पुत्र सिराजू 02. आमिर पुत्र सलाम निवासीगण मौहल्ला कस्साबान थाना करहल मैनपुरी 03.सूरज पुत्र रामप्रसाद निवासी मौहल्ला जाटवान थाना करहल मैनपुरी को जूआ खेलते गिरफ्तार कर मौके से एक तास गड्डी व 300 रुपये बरामद कर मु0अ0सं0 430/17 धारा 13 जी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
05.थाना बेबर पुलिस द्वारा 01वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-
थाना बेबर के उप निरीक्षक श्री कमल सिंह मय हमराहीगणों द्वारा मु0अ0सं0 403/17 धारा 345D, 354A,504,5060भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम में वाछित अभियुक्त अरविन्द पुत्र भोला शंकर गुप्ता निवासी पुराना बाजार कस्बा व थाना बेबर मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

06.थाना किशनी पुलिस द्वारा 01वांछित को किया गिरफ्तारःथाना किशनी के उप निरीक्षक अरविन्द कुमार मय हमराहीगणों द्वारा मु0अ0सं0 365/17 धारा 363,366 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम में वांछित महिला उर्वसी पत्नी बीरेन्र्द सिंह निवासी ऊँचा स्लामाबाद थाना किशनी मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
07.थाना कुर्रा पुलिस द्वारा गुण्ङा एक्ट की कार्यवाही की गयीः-
थाना कुर्रा के थानाध्यक्ष श्री अशोक कुमार द्वारा 01.अभियुक्त सचिन पुत्र बलबीर निवासी कुर्रा थाना कुर्रा मैनपुरी के विरुध्द मु0अ0सं0 198/17 धारा 3 उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही की गयी
08.थाना कुर्रा पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तो के विरुध्द 110 जी की कार्यवाही की गयीः-
थाना कुर्रा के थानाध्यक्ष श्री अशोक कुमार द्वारा 05.अभियुक्तो 01.साहिर पुत्र सिराजू निवासी नगला नयनसुख थाना कुर्रा मैनपुरी 02.ङाल सिहं पुत्र रामचन्र्द निवासी दूधपुर थाना कुर्रा मैनपुरी 03.उपदेश पुत्र रामअवतार निवासी गुगरिया थाना कुर्रा मैनपुरी 04.रामसुधार उर्फ टोनी पुत्र प्रयाग सिंह निवासी नगला हवेली थाना कुर्रा मैनपुरी 05.सहवीर पुत्र होरीलाल निवासी लहरा एवनीपुर थाना कुर्रा मैनपुरी के विरुध्द 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। मैंनपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन का कडाई से अनुपालन करते हुऐ ।अबैध कच्ची शराव छापा मार अभियान में चौकी इंचार्ज एस आई संजेश कुमार मय हमराहके चार लोगो को 20लीटर अबैध शराव के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गये अभियुक्तो ने अपना नाम महताव पुत्र माखन लाल निवासी खरपरी व चरण सिंह पुत्ररामबक्स निवासी भोजपुरा प्रेमचंद पुत्र रामप्रकाश निवासी
भोजपुरा मुकेश पुत्र मनफूल निवासी भोजपुरा थाना कोतवाली जिला मैंनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए रामजीलाल की रिपोर्ट।

loading...