गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था,परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु जिला पदाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक एवं नगर पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा संयुक्त रूप से गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई है जिला पदाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा 21 फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालीयों में लिया जाएगा,गया जिला में कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमे गया सदर में 47,शेरघाटी में 10,टेकारी में 6,नीमचक बथानी में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 77122 है उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे और उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र खोलने के पूर्व अनिवार्य रूप से यह सुनिश्चित होंगे कि उक्त पैकेट संबंधित पाली का ही हो।किसी भी परिस्थिति में कोई प्रश्न पत्र कक्षा से बाहर नहीं जाने पाए ऐसा केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे,किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए केंद्राधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएंगे।परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग कराकर एवं उनके प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने दिया जाए और किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे और परीक्षा केंद्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चीट पुर्जा आदि की तलाशी महिला दंडाधिकारी,महिला पुलिस,महिला वीक्षक,महिला केंद्राधीक्षक द्वारा ही की जाए एवं महिलाओं के फ्रिस्किंग हेतु उचित स्थान पर कपड़े से घेरकर अस्थाई छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाए साथ ही महिलाओं की तलाशी में प्राइवेसी बनी रहे और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि स्थापित किया गया है केंद्राधीक्षक फ्लेक्स बोर्ड/ पोस्टर पर *आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है* परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करें।प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली में केंद्राधीक्षक सभी वीक्षकों से घोषणा पत्र निश्चित रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे और किसी भी परीक्षा केंद्र में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे ऐसी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल,ब्लूटूथ रखने की अनुमति नहीं है उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा तदनुसार परीक्षार्थी जूता मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे।प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9:20 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली परीक्षा प्रारंभ होने के समय 1:45 से 10 मिनट पूर्व अर्थात 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।दोनों पालीयों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी एवं उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित रोशनी की व्यवस्था, पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय की साफ-सफाई रखना सभी केंद्राधीक्षक सुनिश्चित करेंगे और उन्होंने कहा कि सारे दंडाधिकारी आईकार्ड पहनकर ही ड्यूटी करेंगे एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी आदमी को रखा गया हो तो उसे भी आई कार्ड पहनना जरूरी है। updated by gaurav gupta

loading...