मुरलीगंज – जिला कल्याण पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने मुरलीगंज प्रखंड स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय मुरलीगंज का विधि – व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार निरीक्षण कर सुख सुविधाओं को उपलब्ध करवा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि मधेपुरा में नियुक्त हुए उन्हें 20 दिन ही हुए हैं , लेकिन अब तक उन्होंने यहां पर चार बार निरीक्षण किया जब यहां पहली बार आए थे ,तो छात्राएं सहमी हुई थी ।और अपने विचार प्रकट करने में झिझक रही थी । हमें डेढ़ घंटे तक बात किया तो उनका झिझक टूटा इन लोगों ने जो समस्या बताएं उन्हें समाधान के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है ।बच्चों की जिज्ञासा जाहिर किया कि खेलकूद का सामान नहीं है। हमने तत्काल उन्हें जरूरत की खेलकूद के सामान उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही पानी की समस्या थी जिन को ठीक करवाया जा रहा है। शिक्षक की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी को एवं शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है, उन के माध्यम से शिक्षक की जानकारी मांगी गई है ,जल्द ही विद्यालय की सारी विधि व्यवस्था को अच्छे ढंग से चालित करने की और पहल चल रही हैं ।इन लोगों ने जो समस्या बताई है उसे उसके समाधान के लिए DM को लिखा गया है जिस पर कार्रवाई जारी है। पीडब्ल्यूओ ने बताया कि पिछली बार सदर एसडीओ वृंदा लाल ने औचक निरीक्षण किया था । उस समय प्रधान शिक्षक सहित 3 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे ।उनमें शो-कॉज किया गया था । अब तक उन लोगों ने जवाब नहीं दिया है।जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चंचल कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...