गया (बिहार) – गया मे धान रोपनी का जायजा लेने मुख्य सचिव,बिहार श्री दीपक प्रसाद अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के साथ बैठक कर जिले में धान रोपनी की स्थिति की समीक्षा की और उनके साथ कृषि विभाग,बिहार के प्रधान सचिव श्री सुधीर कुमार एवं ऊर्जा विभाग,बिहार के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री प्रत्यय अमृत भी साथ थे उन्होंने जिले में शत प्रतिशत धान रोपनी करवाने का निदेश दिया गया और जिला कृषि पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे हवाई अड्डा पर जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा,प्रशिक्षु आई ए एस श्री योगेश कुमार सागर, विमानपत्तन निदेशक श्री दिलीप कुमार,वरीय उपसमाहर्ता इश्तियाक अजमल ने उनकी अगुवाई की है उल्लेखनीय है कि वे सूबे में धन रोपनी की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा ले रहे थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...