गया (संवावदाता धीरज गुप्ता) – श्री राम नारायण मंडल, माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है बैठक में ऑपरेशन दखल देहानी, अभियान बसेरा,ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन विवरणी ,एन.आर.सी, विभागीय कार्यवाही,माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में लंबित मामले,भू-अर्जन परियोजना,भू-लगान वसूली, सैरात,भूमि विवाद निराकरण, भू-अभिलेखागार की अद्यतन स्थिति,भू-हदबंदी, संपरिवर्तन, राजस्व न्यायालय संबंधित प्रतिवेदन के विषयों पर चर्चा की गई है उन्होंने

ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन स्थिति में सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि म्यूटेशन की इंक्वायरी करें और उसके बाद डिजिटल साइन से अपलोड करें ।अतरी,गया सदर,मानपुर के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं और ऑपरेशन दखल देहानी के तहत कुल पर्चाधारियों में से बेदखल पाएं गए पर्चाधारियों की संख्या २४३५ है प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि ऑपरेशन दखल देहानि के तहत शत प्रतिशत दखल दिलाएं और उन्होंने निदेशित किया कि प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष मिलकर अपने-अपने प्रखंड में बैठक कर ऑपरेशन दखल देहानी एवं भूमि संबंधित मामलों का निष्पादन करें एवं कार्रवाई करें और गौरतलब है कि अभियान बसेरा के अंतर्गत पूर्व में सर्वेक्षित परिवारों की संख्या ९९७२ है ८९००लाभुकों को अभियान बसेरा के तहत भूमि वितरण किया जा चुका है अभियान बसेरा का नया सर्वेक्षण कराकर ४६६ परिवारों में से ४०९ परिवारों को भूमि वितरण किया जा चुका है प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि अभियान बसेरा के अंतर्गत शेष बचे परिवारों को एक महीना के अंदर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और बैठक में बताया गया कि गया जिला अंतर्गत ऑनलाइन दाखिल खारिज के ४८९३ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिसके तहत १०८३ स्वीकृत एवं १४६ अस्वीकृत किए गएं। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि आई आई एम बोधगया में जो जमीन की समस्याएं हैं उसे डीसीएलआर,सदर एवं अंचलाधिकारी,बोधगया मिलकर उसका समाधान करें इस बैठक में प्रधान सचिव,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,बिहार,पटना, निदेशक,भू अर्जन विभाग, बिहार,पटना,अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा ,सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर, सभी डीसीएलआर एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...