सहारनपुर( उतराखंड) – उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर से मात्र 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माता डाट काली मंदिर की ऐसी परंपरा है कि वहां पर जो भी वक्त अपनी मुरादे लेकर जाता है वहां से झोली भर कर लाता है ऐसा कहा जाता है की माता डाट काली मनोकामना

सिद्ध पीठ मंदिर देहरादून से महज 17 किलोमीटर पहले ही जिला सहारनपुर के मोहंड रेंज में पड़ता है यहां पर वैसे तो हर शनिवार को माता के भक्तों की काफी भीड़ लगती है लेकिन नवरात्रों के पावन पर्व पर माता के मंदिर में हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नतें मांगने आते हैं और माता के दर्शन करके जाते हैं मां दुर्गा के नौ रूपों में से एक रूप मां काली डांटवाली का है जिसका काफी महत्व है यहां पर पहुंचने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना माता पूर्ण करती है और अपने भक्तों पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखती है
प्रेम से बोलो जय माता की सारे बोलो जय माता की मिलकर बोलो जय माता की बोलो सच्चे दरबार की जय मां दुर्गा की जय मां डाट काली की जय|
अनुभवी आँखे न्यूज़ के लिए रवि सिसोदिया की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...