नासिक (महाराष्ट्र)। मालेगाँव मे खैर पेड की तस्करी करनेवाले गिरोह का हुआ पदाँफाश। महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिला अंतर्गत आनेवाले मालेगाँव तहसिल के देहाती वनविभाग क्षेत्र मे खैर पेड की तस्करी करनेवाला माफीया गिरोह का  बडा पदाँफाश वानविभाग की कारवाई मे हुआ है। . मालेगाँव वनविभाग क्षेत्र के देहाती पहाडी इलाको मे बडी संख्या से लगाये हुये खैर जाती के पेड पिछले कुछ दिनो से रात के वक्त यह जंगली क्षेत्र से कटाई करके गायब करनेवाला एक बडा गिरोह कायँरत था.। खैर जाती के पेड से पानमसाला,गुटखा,कत्था जैसी कई चीज तैय्यार की जाती है। .यह खैर जाती के पेड की तस्करी करने मे महाराष्ट्र के धुलिया और गुजरात राज्य के हद्दी मे रहनेवाले कुछ आदिवासी लोगो ने खैर जाती के पेड कटाई करके चोरी को अपना धंधा बना लिया था .मालेगाँव वनविभाग के जंगली और पहाडी क्षेत्र से अब तक यह तस्करी माफीया गिरोह ने करोडो रुपये का खैर जाती का पेड कटाई करके दिल्ली और गुजरात मे सप्लाई करनेवाला मामला सामने आया है।  .वनविभाग के कारवाई मे यह गिरोह का सदस्य बाबुराव इसर्या राऊत को वनअधिकारी विलास डी कांबले ने अपने साथियो की मदद  से धुलिया जिले के साक्री तहसिल मे आनेवाले उंबरपाठा गाँव से गिरप्तार कर लिया है आरोपी बाबुराव इसर्या राऊत को गिरप्तार करने से अब जल्दी ही यह गिरोह के सभी आरोपीयो को गिरप्तार करने का भरोसा वनअधिकारी विलास डी कांबले ने अनुभवी आँखे से बात करते हुये बताया है.।  …..अनुभवी आंखें न्यूज के लिए -राजेंद् पाटील राऊत नासिक डिव्हीजन ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट।  छायाचिञ कँमेरामन- श्रीमती अलका बच्छाव ।

loading...