गया – संवास सदन समिति में महारानी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि के आयोजन को लेकर बैठक की गई। बैठक में संवास सदन समिति के सचिव सह गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुभाष नारायण की उपस्थिति में श्री शिव बचन सिंह वरीय अधिवक्ता ने विगत वर्ष की प्रोसिडिंग पढ़कर सुनाया और उसी आधार पर पुनः निर्णय लिया गया कि संध्या ७ बजे से विष्णुपद मंदिर में महारानी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जाएगा सबसे पहले सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा महारानी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, इसके उपरांत मंच पर लगे महारानी अहिल्याबाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। दीप प्रज्वलन होगा मुख्य अतिथियों के द्वारा महारानी अहिल्याबाई की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा और इसके उपरांत भजन प्रस्तुत किया जाएगा ८सितंबर को संध्या ७:०० बजे से प्रारंभ होकर यह कार्यक्रम ८:३० बजे तक चलेगा और बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुनील सिंह,उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,संवास सदन समिति के सदस्य महेश लाल गुप्त, मणिलाल बारीक,कन्हैया लाल मेहरवाल,कन्हैया लाल मिश्र, शंभूलाल विट्ठल,अमरनाथ धोकड़ी,गजाधर त्रिपाठी एवं धर्मेंद्र ठाकुर एवं अन्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...