मतदान का है लोकतंत्र में काफी महत्व- राजेन्द्र सिंहदेशहित में मतदान करना महत्वपूर्ण है- उपजिलाधिकारीमऊरानीपुर (झाँसी) महाचरन स्मारक महाविधालय रेवन में मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह (सहायक आयुक्त खाद्य झाँसी मण्डल), विशिष्ट अतिथि कपिल गुप्ता (एफएसओ) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुरेन्द्र कुमार ने की। मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह (सहायक आयुक्त खाद्य झाँसी मण्डल) ने छात्र /छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है। उन्होनें मतदान के बारे में छात्र/छात्राओं को गहनता से अवगत कराया। वही विशिष्ट अतिथि कपिल गुप्ता (एफएसओ) ने बताया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक को आवश्यक है, सभी को अपने मत का अमूल्य रुप से मतदान करना चाहिये। उन्होनें छात्र/ छात्राओं को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी। इसी के चलते अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुरेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि हम सबको देश हित में मतदान करना आवश्यक है। लेकिन इसके पहले मतदाता सूची में अपने नाम अंकित करा लें। क्योंकि सूची में नाम अनिवार्य रुप से अंकित होना चाहिये। उन्होनें छात्र/ छात्राओं से कहा कि जो लोग 1 जनवरी 2019 में 18 वर्ष पूर्ण कर रहे है। वे अपने नाम मतदाता सूची में निश्चित अंकित करा लें। उन्होनें छात्र/छात्राओं को फॉर्म 06 भी उपलब्ध करवायें। महाविधालय प्रबन्धक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं शॉल उडाकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही छात्र/ छात्राओं के लिये एक नारा भी लगाया। नारा ये रहा। युवा शक्ति के तीन कदम, शिक्षा , सेवा और मतदान। इस नारे के साथ छात्र /छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरुक किया। इस मौके पर डॉ. कमलेश यादव, परशुराम यादव, शिवकुमार यादव, डॉ. सुनील साहू, सुनील गुप्ता, प्रमोद तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, वृषभान , राहुल कुमार , रानी आर्य, पूजा यादव, श्रृष्टि मिश्रा, अफरोज खान, प्रभुदयाल यादव, सत्यम यादव, संदीप यादव, विकास यादव, कुलदीप अहिरवार, भानसिंह यादव, जुगलकिशोर, श्याम लाल, नवल, धीरेन्द कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र नायक एवं अन्त में आभार प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने व्यक्त किया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...