मधेपुरा-जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के द्वारा आज जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में मधेपुरा के कर्पूरी चौक से पूरे शहर के भ्रमण करते हुए समाहरणालय मधेपुरा तक एक विशाल न्याय यात्रा सह आक्रोश मार्च निकाला गया।

आक्रोश मार्च पर मधेपुरा के सांसद सह जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि आज का यह जनसैलाब मधेपुरा जिला प्रशासन के खिलाफ उनकी मनमानी बंद करने की मांग कर रहा है। फर्जी डॉक्टर एवम मेडिकल माफिया की सी०बी०आई० जांच करवाओ, बी०एन० मंडल विश्विद्यालय में फैले व्यापक अराजकता की जांच करो, बिहार की सभी बालिका गृहों, यौन शोषण मामला की कोर्ट की निगरानी में जांच हो। उन्होंने कहा कि उदाकिशुनगंज और मधेपुरा में छात्रों पर फर्जी मुकदमा वापस लो । अविलम्ब स्वीकृत NH 106 एवं 107 का निर्माण कार्य शुरू करो और छात्र नेता रणवीर यादव को अविलंब रिहा करना होगा। उन्होंने कहा कि आज मधेपुरा के प्रशासन यहाँ के कुछ मंत्री के इशारे पर चल रहे हैं और उन्हें पता नही है हम इन दलालों को चैन की नींद से सोने नहीं देने वाले। जन अधिकार छात्र परिषद के हर साथी रक्षाबंधन के दिन हर एक दलित के घर जा के माँ -बहन से राखी बंधवा कर यह शपथ लेगा कि आप की रक्षा सिर्फ हमलोग ही करेंगे और जिंदगी भर करेंगे और 6 सितंबर से मधुबनी से पटना तक यौन शोषण के खिलाफ पदयात्रा किया जाएगा।

छात्र प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि आज से जंग की शुरुआत हो गई है और जब तक इन भ्रष्ट प्रशासन एवम विश्वविद्यालय के रजिस्टर की यहाँ से तबादला नहीं हो जाता तब तक हमलोग सड़क से सांसद तक संघर्ष करते रहेंगे । मौके पर जाप के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अशोक यादव, प्रदेश महासचीव इंद्र भूषण सिंह इंदु तथा जिला युवा परिषद जिला अध्यक्ष अनिल अनल ने भी सभी छात्रों को संबोधित किया ।

मौके पर महिला अध्यक्ष नूतन सिंह, रविन्द्र सिंह यादव, प्रशांत यादव, भानु प्रताप, दीपक यादव, ई० हिमांशु शेखर, मंटू झा, कुमार गौतम, मिथुन यादव, अमन कुमार रीतेश, रौशन कुमार बिट्टू, ई० मुरारी कुमार, गुड्डू यादव, उदय मंडल, मिथुन यादव, आशीष कुमार पप्पू, मुकेश कुमार, नरेश निराला, दुर्गा यादव, नीतीश राणा, रवि रॉय, साहेब सिंह यादव, अभिमन्यु यादव, समाज सेवी सामन्त यादव, राजा यदुवंशी, गोबिंद यादव, विकाश कुमार, अनिल कुमार ,राजू कुमार मन्नू, नीतीश कुमार, निगम सिंह, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, राणा कुमार,डेविड यादव, सौरभ कुमार,राजीव सिंह, पुरुस्तम ,आकाश कश्यप, विवेक कुमार, सज्जन कुमार, प्रवीण कुमार पाठक, सुमन कुमार, कुशाग्र राज, सोनू बाबू, सलमान अलखोफ, संतोष पाठक, कुंदन कुमार, सदानंद झा, अक्षय कुमार, दीपक कुमार, देवाशीष यादव, संतान कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, आंसु कुमार सिंह, शुशांत, संजीत कुमार आर्य, मिथुन किंग, छोटू यादव, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, नीतीश नायक, जितेंद्र यादव,अखिलेश आज़ाद, विजय यादव, अक्षय कुमार , वरुण विराज, राजा यदुवंशी, अक्षय चौहान आदि के साथ साथ हजारों-हजार कार्यकर्ता मौजूद थे।

मधेपुरा से
संजीव कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...