मधेपुरा-जिला पोषण अभियान कार्यक्रम ही नहीं बल्कि एक जन आंदोलन एंव भागीदारी है, जन -जन के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह हर घर पोषण त्योहार मनाया जा रहा है।

उक्त बातों को लेकर मंगलवार जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम मनाया गया। जिस कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एंव डीडीसी मुकेश कुमार व एनडीसी रजनीश राय अधिकारीयों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर उपस्थित सभी अधिकारीयों को शपथ दिलाई गई और कहा भारत के बच्चियां किशोरी एंव महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करना है, पोषण अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाना है, जो हर घर विद्यालय, गांव शहर तक इस जन आंदोलन की गुंज पहुंचाने का काम करेगें।
वही डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा जिले से कुपोषण मिटाने के लिए हर घर पोषण त्योहार मनाया जा रहा है, सितंबर माह के सभी पंचायत एंव घर तक कुपोषण की पहचान कर ली जाएगी। जिसके प्रदेश अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी होगें जबकि उपाध्यक्ष संबंधित बीडीओ होगें तथा सदस्य के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, पीएचईडी के कनिय अभियंता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख, महिला पर्यवेक्षिका एंव सदस्य सचिव के तौर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी है।

उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिला के सभी जनप्रतिनिधि एंव विभागीय अधिकारी को एक साथ मिलकर पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया साथ ही मिडिया से भी व्यापक प्रचार प्रसार करने एंव सहयोग हेतु अनुरोध किया।

मधेपुरा से
संजीव कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...