मुरलीगंज – मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में अनियंत्रित रफ्तार से आ रही कैश वैन ने साईकिल सवार को कुचला. घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई, मधेपुरा के मुरलीगंज में बीरपुर से विहपुर की और जाने वाली स्टेट हाईवे संख्या-91 पर जदिया की तरफ से आ रही बैंक कैश वैन, जिसका का नंबर-बी आर 11-एस 3934 और जो फोर्स कंपनी का वाहन है जो बैंक के कैश को ले जा रहा था। मीरगंज से उत्तर, मध्य विद्यालय जोरगामा से चंद कदम आगे मीरगंज की तरफ जोरगामा बस्ती से निकलकर आ रहे साइकिल सवार जिसका नाम खोखाय किस्कु था, को ठोकर मार दिया।

वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैश वाहन पूरी रफ्तार में था और उसमें पुलिस बल भी मौजूद थे। ठोकर लगने के उपरांत घटनास्थल पर ही सुखाय किस्कु की मौत हो गई।सुखाय किस्कु उम्र 47 वर्ष का घर जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर मेंपड़ता है।वह अपनी बहन जैमनी देवी घर जोरगामा वार्ड नंबर 02 से मिलकर अपने गांव लौट रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आक्रोश में स्टेट हाईवे 91 को जाम कर दिया।लेकिन वहां मौजूद पूर्व ग्राम पंचायत मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य के समझाने पर लोगों ने वाहनों की आवाजाही तो शुरू कर दी,पर मुआवजे की मांग जारी रही।मुरलीगंज थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. दुर्घटना में मृत व्यक्ति को उचित मुआवजा दिलवाने की बात पीड़ित परिवार एवं संबंधी से की एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के प्रयास में तत्पर दिखे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था।उन्होंने कहा कि सबसे पहले मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए. उसी आधार पर सड़क दुर्घटना में उचित मुआवजा राशि का भुगतान दिया जाएगा। वहीं दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने ड्राइवर पर शराब पीकर बेलगाम रफ्तार से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया तथा ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में ड्यूटी पर तैनात डॉ. राजेश कुमार ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन नहीं होने की बात की और ड्राइवर को शराब परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। रिपोर्टचंचल कुमार updated gaurav gupta

loading...