मधेपुरा – जिला के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के कार्य को पूर्ण कराने पर चर्चा की गई ।एवं प्रेरित करने के लिए अनुरोध किया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिले का सबसे लंबा प्रखंड है ।इसलिए लक्ष्य भी थोड़ा ज्यादा है।साथ में 2010 से लेकर 2015 तक का इंदिरा आवास योजना के तहत अपूर्ण आवास मिले लाभुकों को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने लिए कहा गया है।तकीनीकी रूप से जानकारी दी गयी ।किस लाभुकों को किस ढंग सर कार्य पूर्ण करना किस पर करवाई करनी है।और साथ ही साथ जब तक आवास में शौचालय नही बन जाता है ।तब तक आवास पूर्ण नही माना जाएगा।मनरेगा के माध्यम से आवास बनाने के लिए भी मजदूरी की राशि भी 16000₹ दी जा रही है।2016 से 2017 तक प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनको पहला क़िस्त मिला है उनको कार्य को पूर्ण कराकर बाकी राशि भी जल्द ही उपलब्ध कर दी जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा जो राशि निर्गत की गई आवास योजना के लिए उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए एवं लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौच मुक्त बिहार को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।कुमारखंड प्रखंड में कुल लगभग 26000 शौचालय बनाने हैं।जिसको पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। लगभग 70 % कार्य पूरा हो चुके हैं ।जल्द ही बाकी कार्य भी 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आम जनों से इसके लिए सहयोग कहा है कि जब तक आमजन इसमें सहयोग नहीं करेंगे तब तक यह संभव नहीं है ,उन्होंने आम जनों को से अपील की है कि वह खुले में शौच ना करें शौचालय का निर्माण करें ।सरकार द्वारा दिये जाने वाला 12000 ₹की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।बहुत जल्द तीन पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व से परमानंदपुर पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका है। सरकार की दी जा रही सभी योजनाओं को जल्द से जल्द सर समय पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पदाधिकारी,कई गणमान्य व्यक्ति एवं सभी जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।चंचल कुमार के साथ अंशु कुमार की रिपोर्ट updated gaurav gupta

loading...