गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच निर्वाचन कार्य के प्रति जागरूकता लाना है जागरूकता का मुख्य उद्देश्य है कि एक भी मतदाता ना छूटे और यह रथ गया जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड,सभी पंचायत के वार्ड स्तर तक भ्रमण करेगी और भ्रमण के दौरान जागरूकता रथ प्रमुख स्थलों पर रुक रुक कर मतदाताओं के बीच निर्वाचन की जागरूकता हेतु विशेष प्रचार-प्रसार करेगी। और जागरूकता रथ रवाना करने के उपरांत जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से गया जिला के सभी मतदाताओं एवं युवा मतदाता से अनुरोध किया कि मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत ऐसे मतदाता जिनका उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरा हो रहा है वैसे मतदाता 31 अक्टूबर 2018 तक अपने मतदान केंद्रों पर जाकर या मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ से मिलकर नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 नाम हटवाने हेतु प्रपत्र 7 एवं त्रुटियों के सुधार हेतु प्रपत्र 8 भरकर जमा करें और विशेष परिस्थिति में प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर भी अपना प्रपत्र जमा कर सकते हैं और मतदाता जागरूकता रथ 2019 को हरी झंडी दिखाने के क्रम में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,निदेशक लेखा प्रशासन एवं नियोजन संतोष कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ईक,विभागीय जांच पदाधिकारी बलगुद्दीन एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी रंजू कुमारी उपस्थित थीं। updated by gaurav gupta

loading...