मऊरानीपुर (झाँसी)– ब्रिटिश शासन के समय से बने नये पुल पर मूसलाधार बारिश का असर जोरदार देखने को मिला। नगर मऊरानीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने से नये पुल की स्थिति भी डगमगा गयी। जिसके चलते नये पुल की स्थिति एकदम लडखडा गयी। मूसलाधार बारिश से जहाँ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान एवं हानि हो रही थी। वही नगर मऊरानीपुर में ब्रिटिश शासन का बना पुल जर्जर स्थिति में हो गया। जिसकी सूचना जैसे ही शनिवार में नगर में फैली तो वैसे ही नगरवासियों का नये पुल पर हुजूम आवागमन अत्यधिक ंपहुँचने लगा था। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस से उपनिरीक्षक राधा विनोद सिंह को मौके पर पहुँचाया गया और थोडी देर में कोबरा पुलिस को भी भेजा गया था। वही पुल से सम्बन्धित अधिकारियों को भी सूचना दी जा चुकी थी और मौके पर सम्बन्धित अधिकारी भी पहुँच चुके थे जिसके चलते नये पुल का दोनों ओर से आवागमन भी बन्द कर दिया गया था। जिससे वाहनों के पुल से निकलने पर कोई बडा हादसा न घटित हो जाये। जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुल से वाहनों का आवागमन बन्द कर दिया गया था। जिसके लिये सीमेन्ट के पत्थरों को जेसीबी मशीन द्वारा मार्ग के दोनों ओर रखवाया गया और, बालू को भी दोनों सिरों पर डलवा दिया गया था। जिससे किसी भी प्रकार का पुल पर आवागमन न हो सके। वही नये पुल के नीचे से जो निकली नदी है उस पर भी लोगों का पुल को नीचे से देखने के लिये लगातार ताता लगा रहा। जिसके चलते लोगों ने पुल की गम्भीर और जर्जर हालत देखी तो लोगों के होश ही उड गये कब इस मार्ग पर हादसा की घडी घट जाये ये कुछ कहा नही जा सकता है। जबकि सूत्रों के अनुसार बताया गया कि इस पुल पर कुछ वर्ष पूर्व भी एक हादसा हुआ था जिसमें पुल जर्जर हो गया था और पुल की पट्टी भी टूट चुकी थी और पुल नीचे से भी जर्जर हुआ था। जिसकी मरम्मत भी करायी गयी थी जिसके लिये खम्भे के नीचे खम्भे बनाये गये थे। वहाँ पर भी जोरदार लम्बी दरारें भी पड चुकी है। पुल नीचे से बारिश से भी ढेह गया है। जो जमीन से खम्भे को भी छोड चुका है, और ऊपर से भी दरारें काफी भयानक पड गयी है। स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये मौके पर पुलिस बल एवं पुल से सम्बन्धित अधिकारीगण पहुँच चुके थे, और आवागमन बन्द कर दिया गया था। जिसके चलते वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पडा और आगे भी करना पडेगा। वाहनों के चालकों को काफी चक्कर लगाकर लम्बे मार्ग की दूरी तय कर वाहनों को लाना पडा और आगे भी पडेगा, कारण कि जब तक पुल का कार्य नही होगा तब तक यह पुल का मार्ग बन्द रहेगा। इस तरह की सूचना जैसी ही नगर में हुयी तो चर्चा का विषय देर रात तक बराबर देखा गया| रिपोर्ट सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...