गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – रविवार को बैठक में नए सिरे से भूमि अधिग्रहण विरोधी संघर्ष समिति का गठन किया गया है इसको लेकर रविवार की बागेश्वरी मंदिर परासर में समिति की बैठक सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई इनका संचालन करते हुए अधिवक्ता संजय कुमार ने समिति के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा और सभी के सामने सर्वसम्मति से देवब्रत मंडल को अध्यक्ष,दीपक कुमार को महासचिव,शिव प्रसाद को सचिव,संजय कुमार को कोषाध्यक्ष, संयोजक रामचंद्र प्रसाद को चुन लिया गया है समिति के संरक्षक पूर्व वायु सैनिक परमानंद सिंह को बनाया गया और इनके अलावा सात सदस्यीय कार्यकारिणी में विनय शंकर उर्फ बीनू,अशोक प्रसाद,तेजनारायण सिंह,देवपति सिंह,उमाशंकर प्रसाद,शम्भू प्रसाद तथा सुनील कुमार को शामिल किया गया है इस बैठक में ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल परियोजना के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन के बदले मिलने वाली मुआवजा राशि के भुगतान में विलंब के लिए रोष व्यक्त किया गया और भूधरियों को परेशान करने के नियत से डीएफसीसीआईएल के कोलकाता मुख्यालय के मुख्य परियोजना प्रबंधक द्वारा मगध प्रमंडल आयुक्त के न्यायालय में दायर वाद की कड़ी शब्दों में निंदा की गई इस मांग की गई कि दायर वाद को वापस लेते हुए मुख्य प्रबंधक मुआवजे की राशि भुगतान करने के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी को सहमति प्रदान करें और ऐसा नहीं किये जाने की स्थिति में समिति आगे लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्घ आंदोलन करेगी इस बैठक में कंडी नवादा मौज के कई भूधारी मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...