कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – अवैध तरीके से भीम बराज पुल पर गार्डों के द्वारा मनमानी से कुछ वसूली कर के बालू लदे हुए हाइवा को पार किया जा रहा है। जो कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा व थाना प्रभारी द्वारा भी हिदायत दी गयी है कि भारी वाहन का प्रवेश बर्जित है। जबकि भंडरिया के तरफ बेरियर भी लगाया गया है। जो कि वहां पर बराज के सुरक्षा के लिए रह रहे सुरक्षा गार्डों के द्वारा गाड़ियों से वसूली कर बेरियर खोल देते हैं। जो कि आस पास के ग्रामीण जनता को बालू भरा लोडेड गाड़ी पार करना गलत समझ रहे हैं। हालांकि बस के साथ साथ छोटी वाहनें चलती थीं। किन्तु बस की संख्या में भी कमी हो गयी है। क्योंकि बस वालों से भी मनमानी वसूली किया जा रहा था। अगर सरकार पुल का निर्माण करवाई है तो कम से कम जनता को सुविधा दिया जाए। इस बाबत पर जब सिंचाई विभाग के एजकुटिभ अधिकारी से पूछा गया तो शुरू में तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बात हो ही नहीं सकती। जब पूछा गया कि ऐसा है तब उन्होंने फिर कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो गलत है। मैं इसकी जांच करूँगा ऐसा करने वालों के उपर कार्यवाई करूंगा। अब सवाल यह भी है कि कब तक ऐसा चलता रहेगा। updated by gaurav gupta

loading...