गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – भारतीय जनता युवा मोर्चा के गया जिला महामंत्री आयुष सिंह ने पदमश्री से सम्मानीत पुर्व केन्द्रीय मंत्री,सह राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर को केन्द्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार के चांसलर बनाये जाने पर आज उनके पटना आवास पर जाकर बधाई दिया वही श्री आयुष ने कहा की उन्होने केन्द्र में रहते हुये देश का सेवा करने का मौका मिला साथ ही बिहार का भी सेवा करने का मौका मिला और अब उनको छात्र,छात्रायें के बिच में रहने साथ साथ सेवा करने का मौका मिला हैं यह एक गर्व की बात हैसाथ ही उनहोने 1957 में पटना के पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई पुरी करने के बाद वही लंबे समय तक अध्यापन कार्य किया उन्हें 1982 में पद्मश्री सम्मान मिला 1984 में उनहोने पीएमसीएच में प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया उन्हें कयी तरह के पुरस्कार भी मिला हैं साथ साथ उन्हें चांसलर बनाये जाने पर श्री आयुष सिंह के साथ साथ गया जिला भाजयुमो के सभी सदस्य ने बधाई दिया हैं। updated by gaurav gupta

loading...