मऊरानीपुर (झाँसी)- भाकियू (भानु) के तत्वाधान में नवीन गल्ला मण्डी मऊरानीपुर में बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के द्वारा किसान दिवस के रुप में दर्जनों किसानों को शॉल उडाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही कहा गया कि किसान हमारे देश की शान है। जिस प्रकार सेना का जवान वार्डर पर खडा होकर देश की रक्षा करता है। उसी प्रकार किसान भी हमारी रक्षा करता है। चौधरी चरण सिंह की जयन्ती पर गल्ला मण्डी मऊरानीपुर में मुख्य अतिथि के रुप में आर. एम. साहब राम जी कुशवाहा ,क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ झाँसी एवं विशिष्ट अतिथि बी. के. सिंह जिला प्रबन्धक पीसीएफ झाँसी, विवेक प्रताप सिंह उप प्रबन्धक नैफेड एवं नायब तहसीलदार रहे। इन सभी अतिथियों ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये चौधरी साहब को किसानों का मसीहा बताया। साथ ही इस मौके पर क्षेत्र के आये हुये किसानों का शॉल , श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों एवं किसानों ने सबसे पहले चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह परिहार बाबू जी, प्यारे लाल बेधडक, महेन्द्र सिंह पटेल, हीरालाल सिंह तोमर, भारत िंसह राजावत, विजय सिंह, खेमचन्द्र , बाल मुकुन्द, अनिल पाल, बालचन्द्र , रामाधार निषाद, किशेरी लाल , हाकिम सिंह यादव, अवधेश प्रताप स्यावनी खुर्द, हरिश्चन्द्र मिश्रा, लखन लाल, बैजनाथ पांचाल, नथ्थू कुशवाहा, लक्ष्मन यादव, रोहित पाल, राजेन्द्र , राघवेन्द्र, रामचन्द्र , शंकर लाल, सुनील, उपेन्द्र, भवानीदास, लक्ष्मी प्रसाद, विवेक जैन कटेरा, मन्चू परिहार आदि सैकडों किसान मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर

loading...