मऊरानीपुर (झाँसी) – भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तत्वाधान में विशाल किसान सभा (अटारन) भदरवारा मऊरानीपुर में आयोजित की गयी। जिसमें किसानों की ज्वलन्त पूर्ण समस्याओं को लेकर किसान झाँसी खजुराहों रोड पर

(अटारन) पर बैठ गये। किसान नेता शिव नारायण सिंह परिहार ने सभा की अध्यक्षता की। सभा में सबसे बडा संकट है सरकार जो हाईवे अटारन गाँव से निकाल रही है उसमें 15 से 20 मकान हाईवे में जा रहे है। जो मकान बने हुये है। इन मकानों का उचित मुआवजा नये सर्किल रेट से दिया जाये। अगर मुआवजा नये सर्किल रेट पर नही दिया जायेगा। तो किसान मजबूर होकर उग्र आन्दोलन करेगें। गाँव के खेमचन्द्र कुशवाहा कह रहे है कि साहब बुआई का समय है पीसीएफ में समितियों में खाद नही किसान को इस समय खाद की आवश्यकता है। सरकार खाद की आपूर्ति करने में असमर्थ है। जबकि किसान पर जब जब संकट आता है तब तब शासन फेल हो जाता है। यूनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि बार बार तहसीलों में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया जाता है वहाँ पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जाता है। जमीन पर कोई काम नही होता है इसलिये भाकियू (भानु) के किसान पूरे प्रदेश में 1 तारीख से अनिश्चित काल के लिये रोड पर है। जब तक सरकार हम बदहाल किसानों की माँग नही मान लेती है तब तक आन्दोलन पूरे प्रदेश में चलता रहेगा। गाँव की महिला वृद्व किसान राधारानी कुशवाहा ने कहा कि अभी आवास नही मिला जबकि मेरा मकान गिर गया है । प्रधान दीनदयाल पटेल से कई बार कह चुकी हूँ इसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुयी है। वह बरसाती डालकर मकान में रह रही है। महिलाओं का कहना है कि न तो गैस सिलेण्डर मिला और न ही आवास , न ही शौचालय सभी की सभी योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है। किसान प्रेमदास ने बताया कि न तो कर्ज माफ हुआ, न ही सूखा राहत राशि मिली। चिंरजी ने बताया कि हम 60 साल के है हमें आज तक वृद्वा पेंशन भी नही मिली । किसानों का कहना है कि कि न्याय नही मिला तो आने वाले समय में उग्र आन्दोलन होगा। सभा में उपस्थित किसान खेमचन्द्र कुशवाहा, प्यारे लाल बेघडक, रामाधार निषाद, प्रकाश अहिरवार, किशोरी यादव, राजेश गुप्ता, गजराज सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा, मंगल, भगवत, तुलसीदास, गुलजारी लाल पटेल, रक्षपाल, रामकिशुन, डालचन्द्र , चन्द्रभान, ठाकुरदास, हरिश्चन्द्र , करन , अमर सिंह, मुन्ना लाल, लक्ष्मी, फूलवती, धन्ती, रामरती, सोना देवी, गुड्डी देवी, चन्दा देवी, गनेशी देवी, देवकुंवर, पुष्पा देवी, रामसखी, पुक्खन देवी, सिया रानी, हेमलता, किरन, सीलकुमारी, लक्ष्मी देवी, अच्छेलाल अहिरवार बडागाँव, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, सावित्री देवी धवाई वाली, शिवनी देवी सहित सैकडों किसान महिलायें और किसान उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...