मऊरानीपुर (झाँसी) – भाकियू (भानु) के तत्वाधान में मऊरानीपुर गरौठा रोड पर धवाकर रोड किनारे सैकडों किसानों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर किया जंगी प्रदर्शन। गाँव के किसानों ने कहा कि धवाकर मौजे में अन्ना जानवरों के चलते किसान बर्बाद है जब तक अन्ना जानवरों की व्यवस्था नही होती है तब तक किसान सुखी नही हो सकता है। कोई भी फसल करने में किसान सौ बार सोचता है

तब खेतां की बुआई करता है और सोचता है करे या फिर नही। गाँव के किसानों ने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर तत्काल गौशाला बनवायी जाये। और आज की स्थिति में 25 प्रतिशत खेती खाली पडी है। सूखे की चलते पानी का कोई साधन नही है। किसानों की माँग है बिजली 24 घण्टे किसानों को दी जाये। राशन कार्डो की बडी समस्या उभर कर आयी कई स्थानों पर किसानों के अगूँठा स्केन मशीन में नही आते है। तो उनको राशन नही मिलता है। किसान परेशान है क्षेत्र में उनकी व्यवस्था की जाये। गाँव में राशन कोटेदार से ग्रामीण किसानों को भारी शिकायत एवं आक्रोश है। राशन देने के लिये 10 रुपये सुविधा शुल्क लिया जाता है। रामप्रसाद अहिरवार , जिया लाल यादव, कमलेश कुमार अहिरवार इन भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में लगातार सातवें दिन मऊरानीपुर गरौठा रोड पर धवाकर रोड के किनारे सैकडों किसानों ने ज्वलन्त समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की। परिहार ने बताया आजादी के बाद से आज तक किसानों की समस्या निपटने का नाम नही ले रही है। वर्तमान में देश में खेती और किसान समस्या ग्रस्त है। इन समस्याओं को लेकर किसी को कोई संदेह नही होना चाहिये। किसानों के बारे में सरकारों को अमूलन जब तक याद आती है। तो न्यूनतम समर्थन मूल्य में थोडी सी बढोत्तरी करके और थोडा बहुत कर्ज माफी का झुन झुना थमाकर किसानों को साधने की कोशिश की जाती है। दुर्भाग्य की बात यह है कि देश में कई सरकारें आई लेकिन देश का 70 प्रतिशत किसान आज भी वही का वही खडा है। लगातार 5 वर्षो से बन्देलखण्ड का किसान प्राकृतिक आपदाओं के चलते कर्ज में दबा पडा है। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या कर लेता है। किसानों को अब संगठित होना चाहिये। और हक के लिये एक साथ आवाज बुलन्द करनी पडेगी। जब किसानों की सुनी जायेगी। धरना प्रदर्शन के बाद 9 सूत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को सौपा गया। इस मौके पर मुख्य रुप से भूपेन्द्र सिंह परिहार, प्यारे लाल बेधडक, मंचू परिहार, किशोरी यादव, बैजनाथ पांचाल, रामाधार निषाद, परम लाल अहिरवार, यशवन्त सिंह , कृपाल सिंह, बालमुकुन्द, अखिलेश सिंह, अतुल सिंह, अरविन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, धीरज सिंह गौर, आदित्य सिंह, रामस्वरुप सिंह, रामाधार , राजाराम, कोमल सिंह, दीनदयाल, बाबूलाल, कर्णवीर सिंह, सुर्रेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह, रामाधीन, हरजू, रतीराम, प्रधुम सिंह, कैलाश नारायण, संतोष कुमार, गोबिन्द सिंह, मनोर लाल, बलराम, रामचन्द्र बुढिया, लक्ष्मी प्रसाद , सतेन्द्र भदौरिया, हरिश्चन्द्र मिश्रा सिजारी आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...