बनमनखी(पूर्णियां) – पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र स्थित भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रागंण में आज यानी शुक्रवार को वार्ड सचिव संघ का बैठक आयोजन किया गयाl जिसमें वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव संघ के सभी सदस्यों ने अपने अधिकार एवं समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर विचार कियाl जिसमें सभी सचिव ने अपने समस्या एवं सरकारी पदाधिकारी द्वारा सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से अधिकार नहीं मिल पा रहा हैl वही सचिवों को गली निर्माण कार्य में कई प्रकार का बाधा उत्पन्न हो रहा हैl जिसमें कई विवाद उत्पन्न हो रहा है, कई काम अधूरा लंबित भी पढ़ा हुआ हैl वार्ड सदस्य एवं सचिव के आपसी तालमेल नहीं बना रहने के कारण आपसी तनाव बना रहता है जिस कारण कई जगह कार्य लंबित और कार्य बाधित हैl सभी सचिवों ने एक स्वर में संघ के माध्यम से बिहार सरकार से सचिव को वेतन के रूप में सहयोग देने की मांग रखा गया हैl कुछ सचिव ने गली नाली निर्माण कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गहरा दुख व्यक्त किया गयाl संघ के अध्यक्ष ने संघ के मजबूती एवं विस्तार करने पर विशेष रूप से चर्चा कियाl संघ की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार हेंब्रम की कार्यवाही पर किया गयाl इसमें निर्णय लिया गया है कि संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष के लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित एवं संघ के संपर्क से बाहर रहने के कारण अगले बैठक में उपस्थित एवं संघ के संपर्क में नहीं आने पर अगले बैठक में प्रस्ताव लेकर नए उपाध्यक्ष के चयन का निर्णय लिया जाएगाl अगला बैठक 12 मई को भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रांगण में करने का निर्णय लिया गयाl बैठक में सभा की समाप्ति अध्यक्ष धन्यवाद ज्ञापन किया गयाl बैठक में उपस्थित संतोष कुमार यादव, मीडिया प्रभारी लालमोहन आनंद, रोहित कुमार, सुनील कुमार, सत्यम कुमार आदि वार्ड सचिव उपस्थित थे।वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...