जानकीनगर(पूर्णिया) – बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना अंतर्गत रुपौली उत्तर पंचायत के वार्ड नम्बर एक और वार्ड नंबर तीन में बिजली का ग्यारह हजार वोल्ट वाला तार वर्षों से जीर्ण शीर्ण हालत में सैकड़ों लोगों के घर के ऊपर लटकता हुआ निकला है जो बड़े हादसा को निमंत्रण दे रहा है. रुपोली के ग्रामीणों ने बताया की विगत एक वर्ष से लगातार बिजली विभाग के अधिकारीयों को विभिन्न श्रोत के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत कराते रहे हैं. लेकिन हर बार बिजली विभाग के अधिकारी हमारी बातों को अनसुना कर जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया की कमजोर पड़ी बिजली तार के संबंध में एक दर्जन से अधिक बार लिखित आवेदन भी देकर गुहार लगायी गयी. लेकिन हर बार जाँच के नाम पर अधिकारी हवाला देकर बात को टाल दे रहा है. ग्रामीणों ने कहा की समय रहते यदि ग्यारह हजार की लूज तार की वायरिंग नहीं की जाती है तो गांव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यदि ऐसा हुआ तो खुद बिजली विभाग दोषी हीं माने जाएँगे . ग्रामीणों का कहना है की बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. एसे में साफ जाहिर होता है की बिजली विभाग खुद चाहता है की हमारे पंचायत में कोइ बड़ी घटना घटित हो. लोगो ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगते हुए गांव की लूज तार की मरम्मती कराने व बनमनखी बिजली विभाग के दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग किया है|

संवाददाता-अंशु कुमार, updated by gaurav gupta

loading...