गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बोधगया प्रखंड के धनावां पंचायत में रविवार को भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र ग्रामीण का सम्मेलन धनवा शक्ति केंद्र पर आयोजित किया गया और यह बेठक सुखदेव गुरु जी की देखरेख में हुई। साथ ही इस सम्मेलन में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र की गठन बीएलओ टू का गठन और बुथ प्रमुख का गठन सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सरकार की उपलब्धियां किए गए और साथ ही कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर अवगत भी कराया गया है इस भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र सम्मेलन के बैनर तले हुई जिसमें और भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुआ है वही बोधगया नगर अध्यक्ष सुधांशु जी ने बताया की बूथ कमेटी और शक्ति केंद्र के बिना कार्य संभव नहीं है और अपने कार्य बूथ कमेटी के क्षेत्र में करें तभी शक्ति केंद्र का एक दूसरे से सहयोग आदान प्रदान देने का कार्य यथासंभव प्रयास किया जा सकता है इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सिंह, बिहार प्रदेश भोला मिश्रा,बौधगया पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान मुन्नी सिंह, सोनू सिंह, कृष्ण नंदन प्रसाद, धर्मेंद्र यादव एवं बुथ स्तरीय लोग मौजूद रहे थे। updated by gaurav gupta

loading...