प. चम्पारण – चनपटिया घोघा पाटबदी लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग नीर निर्मल परियोजना घोघा घाट बहुग्रामिण जलापूर्ति योजना रानीपुर रमपुरवा एकल ग्रामिण जलापुर्ति योजना अवरैया एकल ग्रामीण जलापुर्ति योजना का उदघाटन बिहार सरकार के उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी ने फीता काटकर किया मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि 37 करोड़ 55 लाख के लागत से बनी नीर निर्मल

परियोजना का शुरुवात की गयी है एकक्षसमय था कि गांव के महिला कुए का पानी पीती थी और आज घर घर नल के द्धारा पानी की व्यस्था हुयी है नरेन्द्र मोदी का देन है कोई घर वंचित नही रहेगा जो लोगो से 450 और 2 सौ लिया गया है जलापुर्ति योजना से उसको लौटाया जायेगा ।2005 मे बिजली कही नही था आज सभी जगह बिजली 12 घंटा बिजली सभी को मिलती है 2019 मे सभी किसानो को खेती के पटवन के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा मार्च तक चनपटिया और घोघा के लोगो ईलाज के लिए पटना नही जाना पड़ेगा सबका ईलाजबेतिया मे होगा आज पूरा देश शौच मुक्त करने के लिए हाथ पदाधिकारी लगा हुआ खुले से मुक्त होगा सभी को 12000 हजार रुपया शौचालय बनाकर आप लोग के खाता मे चला जायेगा
मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना लड़की पैदा होती है तो दो हजार रुपया टिका लगते तक पांच हजार रुपया मिल जायेगा पढ़ने तक कपड़ा साईकिल आगे की पढ़ाई तक का खर्चा सरकार उठायेगी इंजिनियरिंग पढ़ने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा अब कुमार वाग मे पढ़ाई होगी पोलटेक्निक करने के लिए भी बाहर नही जाना पड़ेगा
अवरैया मे सुसील मोदी मंत्री विनोद नरायण झा सांसझ सतीश चन्द्र दुबे संजय जायसवाल को अंग वस्त्र देकर मुखिया सम्मानित किये रानी पुर रमपुरवा मे संबोधित करते हु ए कहा कि बहुत जल्द ही सभी के घर पानी जायेगा मुखिया प्रतिनिधी प्रिसं पाणडेय को आशवासन दिया की बहुत ही जल्दी आपके पंचायत की समस्या दुर होगी
वही अवरैया मे जिला कप्तान जयंकान्त और जिला पदाधिकारी को राम उनद्र निलवे को मंच से बुलाकर कहा कि सभी के घर मे शौचालय बनना चाहिए मौके पर विधायक प्रकाश राय उमाकानत सिहं पुनी राय दिलेशवर तिवारी संजय मिश्र अनील गुफ्ता नन्हे मिश्र रेणु देवी सांसझ प्रतिनिधी मनोज सिहं भास्कर मिश्र राटा मिश्र रमेश दुबे उमेश चनद्र दुबे आदी |रिपोर्ट – गोलू शुक्ला, updated by gaurav

loading...