मऊरानीपुर (झाँसी)- नगर के बी. एस. एम. स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति सैनी के संरक्षण में हुआ। जिसमें जूनियर वर्ग के बच्चों ने शीर्षक के माध्यम से नवरात्रि के पर्व पर नवदुर्गा के नौ रुपों को ड्राइंग प्रतियोगिता के अवसर पर बनाया जो रंगों से सजोकर थर्माकोल की सीट पर दिखाया। जिसमें नौ देवियों में प्रत्येक देवी के नाम भी बच्चों ने अपने दिमाग से लिखे। ड्रांइग टीचर रुबी बानो ने बच्चों को काफी दिन से तैयारी के साथ ड्राइंग प्रतियोगिता में अपनी मेहनत कायम देखी। इसी के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ डायरेक्टर सौरभ भार्गव ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इस मौके पर डायरेक्टर सौरभ भार्गव ने इसी तरह से प्रतियोगितायें करने के लिये टीचरों एवं बच्चों को उत्साहित किया। साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति सैनी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रतियोगिता का परिणाम 14 नवम्बर में घोषित किया जायेगा। इस मौके पर डायरेक्टर सौरभ भार्गव, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति सैनी, रुबी बानो, बबली नामदेव, सचिन मिश्रा, सुरेश सक्सेना, सुरेन्द्र कुशवाहा, धनकू देवी, श्याम बिहारी सेन, कमलेश, साहिल आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में आभार ड्राइंग टीचर रुबी बानों ने व्यक्त किया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर

loading...