गया – गया के जिला परिषद के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षा बैठक की गई है बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि प्रोग्राम ऑफिसर्स को जितना लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को प्राप्त करें, वरना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और बैठक में बताया गया कि गया जिला में १,५५,३११ जॉब कार्ड को सक्रिय किया जा चुका है उन्होंने कहा कि गया शहर सुखाड़ की ओर जा रहा है पईन की खुदाई करवाने,पेड़ लगवाने आदि कार्यों में मनरेगा का अहम रोल है और मनरेगा से इनपर शत प्रतिशत कार्य करवाना सुनिश्चित करें और जल संरक्षण के कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने नगर,फतेहपुर, मानपुर,शेरघाटी एवं गुरुआ के प्रोग्राम ऑफिसर्स का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है उन्होंने वैसे पंचायत जहां पानी की उपलब्धता न्यून है वहां मनरेगा से कुआं खुदवाने का निर्देश दिया था और समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश प्रोग्राम ऑफिसर ने कुआं नहीं खुदवाया है इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें फटकार लगायी तथा ३१ जुलाई तक का अंतिम समय दिया साथ ही कहा कि कार्य में प्रगति लाएं वरना करवाई की जाएगी और आधार रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में इमामगंज,कोच,डुमरिया, वजीरगंज,आमस,टनकुप्पा , बाराचट्टी,शेरघाटी में आधार रजिस्ट्रेशन में धीमी प्रगति पायी गयी है और जिलाधिकारी ने इसे अतिशीघ्र पूरा करवाने का निर्देश दिया है समीक्षा में पाया गया कि फतेहपुर,कोंच,टनकुप्पा, बाराचट्टी एवं वजीरगंज में मनरेगा के मजदूरों को ससमय भुगतान नहीं किया जा रहा है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ३१जुलाई तक सभी मजदूरों का लंबित भुगतान किया जाना अनिवार्य है अन्यथा सभी संबंधित पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी|रिपोर्ट – धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...