गया(संवावदाता धीरज गुप्ता)-जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित विभिन्न शाखाओं का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान निर्वाचन शाखा में सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी को दिया गया है राजस्व शाखा में रैक पर रखें फाइलों के बन्डल पर जमे धूल देखकर उन्होंने फाइलों के रखरखाव दुरुस्त करने तथा रैक पर रखे फाइलों को पर्दा से ढकवाने का निर्देश दिया है उन्होंने सभी कर्मियों को अपने सीट के समक्ष अपने नाम तथा आवंटित कार्य का नेमप्लेट लगाने का निर्देश दिया और समाहरणालय के बीच में अवस्थित बगीचा के क्षेत्र में लॉन बनवाने का निर्देश वरीय उप समाहर्ता, जिला नजारत को दिया और उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नूपुर, जिला पंचायती राज सुनील कुमार सिंह,वरीय समाहर्ता पारुल प्रिया तथा वरीय उप समाहर्ता एसएस पांडे के प्रकक्ष का अवलोकन किया तथा छत के सिपेज का भी अवलोकन किया,सिपेज को ठीक करवाने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को तलब करने का निर्देश देने,समाहरणालय के सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं कर्मियों को कार्यालय में लगे हुए झोल एवं फाइलों पर पड़े हुए धूल को एक दिन श्रमदान करके साफ करने का निर्देश दिया गया है और समाहरणालय परिसर के बरामदे में लगे मोटरसाइकिल को देखकर वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत को शेड बनवाकर मोटरसाइकिल स्टैंड बनवाने का निर्देश दिया गया और कार्यालय के कर्मियों और आगंतुकों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु आर.ओ.लगवाने का निर्देश दिया गया। कई स्थानों पर छत से पानी का लीकेज का भी अवलोकन किया गया और भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को बुलवाकर इसे ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत मो0 इजतबा हुसैन,वरीय उप समाहर्ता स्थापना शाखा मो0 इश्तियाक अजमल उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...