कटिहार – बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के आह्वान पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत कोढ़ा प्रखण्ड के मुख्य बाजार अम्बेकर चौक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ वकील दास के नेतृत्व में NH

31 पांच घंटो तक किया जाम ।
इस अवसर पर श्री दास ने कहा कि जब बिहार और झारखंड का बटवारा हुआ उस समय विशेष पैकेज देने की घोषणा की गई थी लेकिन आज कुछ नही मिला बिहार को जी दिन प्रतिदिन पिछड़ते जा रहा है ।
आधा बिहार बाढ़ और सुखार से ग्रषित है ।
बीमारू राज्य के जैसी हालात हो गयी है ।
केंद्र में भाजपा सरकार चुनावी सभा मे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का घोषणा किया था ।
लेकिन चार साल बीतने के बात भी आज तक कुछ नही मिला ।
इस जन अधिकार पार्टी आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही मिल जाता है तब तक चैन से नही बैठेगी ।
इस मौके पर छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव ई रविकान्त चौरसिया ,प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सवल ,युवा परिषद प्रखंड अध्यक्ष बिक्रम सरकार ,बिकास कुमार ,बहत्तर सिंह ,ऐनुल ,रितेश कुमार ,जितेंद्र ,रंजीत ,मधुकर अनिल साह ,इंद्रदेव सिंह , कलीमुद्दीन ,अनुपम ,साबिर ,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । Updated gaurav gupta

loading...