गया – जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह महोदय ने आज बोधगया प्रखंड अंतर्गत धनावा पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बदगाहा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए आयोजित रात्रि चौपाल में शिरकत की और सबसे पहले सर्वप्रथम ग्रामीणों ने तिलक लगाकर जिलाधिकारी,उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता का स्वागत किया और
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हर उस व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए जिसके घरों में शौचालय नहीं है उन्होंने अपनी बीती बातों को ग्रामीणों के समक्ष रखा और उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान कोई योजना नहीं एक चुनौती हैं और जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया और रात्रि चौपाल में पहले टॉयलेट, एक प्रेम कथा फिल्म को ग्रामीणों के बीच दिखाया गया है चौपाल में भरी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया गया और उल्लेखनीय है कि बोधगया प्रखंड के ग्राम पंचायत धनावा को जिलाधिकारी महोदय ने ओडीएफ के लिए गोद लिया है और इससे लिए जिलाधिकारी को काफी खुशी है और उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द सम्पूर्ण पंचायत में शौचालय बनवाना है उन्होंने कहा कि वे पुनः इसी अगस्त महीना के अंत में पंचायत में आएंगे और अपना दिन भर का वक़्त देंगे और साथ ही हर ओडीएफ पंचायत को ६.५० लाख रुपये ईनाम दिया जायगा ग्रामीणों के लिए और इस अवसर पर स्वछता अभियान हेतु विशेष प्रेरक श्री राहुल कुमार ने शौचालय के होने और ना होने की कमी एवं हानि से ग्रामीणों को अवगत कराया। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता, updated gaurav gupta

loading...