जयनगर :- बिहार के जयनगर में अस्तपाल का बुरा हाल है जी हाँ बता दे आपको की  जिससे आम जनता काफी परेशानी में है , जयनगर का ये अस्पताल अनुमंडलीय स्तर पर आता है ,इसके अंदर के बैड सुविधा भी शौ शय्या की है फिर भी लोगो को बैड नहीं मिल पा रहा है ,अनुमंडलीय स्तर पर होने की वजह से यह अस्पताल काफी ज्यादा बड़ा है, और आस पास के कई गांव के लोग यही अपना इलाज कराने आते है , लेकिन इस अस्पताल को देख कर लगता है की यह अस्पताल नहीं कोई जानवरो का तबेला हो, मरीज़ इस कदर परेशान है और उनका इलाज नहीं हो पा रहा है ,जिससे उनकी परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है , सही इलाज न मिलने के कारण उनका रोग आये दिन बढ़ता ही जा रहा है, मरीजों का इलाज जमीन पर किया जाता है जिनसे गन्दगी ज्यादा होने का और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है , आप तस्वीरों में देखेंगे की किस तरह मरीज़ अपना इलाज इस अस्पताल में करा रहे है , बात अगर अस्पताल के व्यवस्था की करे तो व्यवस्था तो न के बराबर है पूरी तरह से व्यवस्था चरमराई हुई हैं , सफाई तो इस अस्पताल से कोसो दूर है ,बात करे तो स्टाफ बॉय की , या हो नर्स या गॉर्ड की ये सभी पूरी तरह से काम को लेकर जागरूक देखने में नहीं मिल रहे है, अब इन सब से परेशान जयनगर की जनता काफी आक्रोश में है उनका कहना है आखिर कब तक यह चलेगा कब तक उन्हें सहना पड़ेगा , उनकी सरकार से गुहार है की जल्द ही उनकी इस परेशानी पर कोई कदम उठाई जाये , अब देखना यह है की जयनगर की प्रशाशन क्या करती है और कितनी जल्दी इस पर कदम उठाती है ………………………….अनुभबी आँखें न्यूज़ ब्यूरो जयनगर

loading...