गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के रामरुची कन्या विधालय में कक्षा 9 में पढने वाली छात्रा सुरभी वर्मा(सुरभी कुमारी) है बिना 75% हाजरी के परिक्षा में बैठा दिया गया जो बिहार विधालय परिक्षा समिति के नियम के विरुद्ध है जो बिहार विधालय परिक्षा समिति के विरोध काम किया गया क्लास हेड के द्वारा, जिससे छात्रों का कहना है कि बिना कक्षा में नहीं आती है साल में और कक्षा मे बहुत ही कम उपस्थिति दर्ज है तभी किस तरह परिक्षा दिलाया गया है यह सोचने की बात है और आगे पास भी कर दिया जाऐगा जैसा लगता है स्कुल प्रबंधक और स्कुल के टिचर के द्वारा जिससे छात्रायो को भारी रोष व्याप्त है इसे नही पास करने की मांग की है निलम,पुजा,आरती कुमारी ने। और छात्रों से डस्टर और रजिस्टर के लिए चंदा करके बाहर से खरीदवाजाता है हेड शिक्षीका लोगो के द्वारा लेकिन जिसको किसी विषय की जानकारी नही है उसे भी कक्षा नौ मे सुरभी कुमारी को पास कर दिया गया है पिता मुन्ना लाल झिलगंज गया की रहने वाली को यह बिहार सरकार के शिक्षा विभाग गया कि कमीयो की पोल खोल रही है।updated by gaurav gupta

loading...