पूर्णिया।बनमनखी (बिहार) प्रह्लाद नगरी मे होलिका दहन की तैयारी जोर -शोर से किया जा रहा है।  होलिका दहन को भलेहीपांच दिन ही शेष बचे हो लेकिन बनमनखी क्षेत्र मे होलिका दहन की तैयारी शुरु हो गईहै ,इस होलिका दहन को

प्रह्लाद स्तंभ

देखने लोग दूर-दूर से शामिल आते हैं, आपको बता दें कि बनमनखी मे प्रह्यलाद स्तंभहै।  धर्म नगरी एतिहासिक महत्व को समेटे है।  श्रद्धालु कुछ दिन पहले से सूखे पेड़

हिरणाकश्यप मंदिर

आदि काटकर होलीका दहन की तैयारियां तीन दिन पहले से ही शुरू कर देते है, लेकिन स्थानीय लोग एक सप्ताह पूर्व ही होलिका दहन की तैयारी शुरू करदेते है ,इस तरह होली को लेकर बाजार भी होली के सामग्रियों

होलिका निर्माता गोपाल साहनी

रग गुलाल व पिचकारी आदि सामान से सजावट शुरू हो जाता हैं,होलिका दहन 1मार्च से सिकलीगढ़ धरहारा मे मनाया जायेगा,लोगो के प्रयास व मांगो को लेकर कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने होलिका महोत्सब पर 20 लाख रुपए इस कार्यक्रम के खर्च के लिए दिये

श्रद्धालु से बातचीत करते अनुभवीआंखें रिपोर्टर

है,इस वर्ष होलिका दहन राज्य सरकार के खर्च से किया जा रहा हैं,साथ ही ये भी कहा जा रहा है इस कार्यक्रम मे अभिनेता मनोज तिवारी एव सजना राय की आने की सम्भावना बताई जा रही  हैं|निश्चित रूप से इस बार की होली रंगारंग के साथ दर्शनिय विशेष रूप से होगी।आपआ सकते हैं पूर्णिया सहरसा मधेपुरासे बस  व ट्रेन द्वारा   ःःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट। 

loading...