पूर्णिया । जन अधिकार पार्टी द्वारा पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह के नेतृत्व में राज ठाकरे का पुतला दहन किया गया जो पुतला दहन आर एन साह चौक पर किया गया, जन अधिकार पार्टी युवा परिषद् प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहारी को बिहार से बाहर महाराष्ट्र में मारपीट किया गया है और कब तक बिहारी के साथ बिहार के बाहर अत्याचार होगा केन्द्र और बिहार में एनडीए की सरकार रहने के बावजूद भी महाराष्ट्र में भी एनडीए की सरकार है तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा एक बार भी कार्रवाई की मांग नहीं की और सिर्फ बिहारी का वोट लेने काम कर रही है बिहार और केन्द्र सरकार जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह संसद पप्पू यादव लगातार बिहारी के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं और लोकसभा से लेकर सरक तक संघर्ष करने के लिए तैयार है जब तक राज ठाकरे की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक जन अधिकार पार्टी संघर्ष करते रहेगें मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव इस्राइल आजाद, हाजी अब्दुल सतार, जुगनू, जवाहर पासवान, समीउल्लाह, गोपाल सिंह, विनय भारती, भीम शर्मा, सुमित यादव, रिजवान आलम, आलोक, ब्रजेश सिंह, अभिषेक यादव, नदीम राजा, अरसद, मो सयुब आलम, कोशल यादव, मो अरसद आलम, नीतेश गुप्ता, आशीष यादव, शुभम चौधरी, छोटू मो सोहराब आलम, अनस, जुनून, रवि, वदूद,पप्पू शर्मा, दिलशाद,आदिल आरजू,उपस्थित थे।ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता के साथ मनोज कुमार की रिपोर्ट। कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...