बनमनखी-मधेपुरा सांसद पप्पू यादव मृतक ओम प्रकाश चौधरी के परिजनों से मिलने ने पहुंचे| एक सप्ताह पूर्व बनमनखी के वार्ड न 14 के निवासी ओम प्रकश चौधरी(मुन्ना) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, वही सांसद पप्पू यादव ने मिर्तक के परिजनों से मुलाकात की इस दुःख की घड़ी को देखते हुए सांसद जी के आँखों से आंसू भर गई,उन्होंने ने आश्वासन दिया जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी इस मामले को 7 जुलाई को बिहार विशेष राज्य दर्जा की मांग को लेकर बिहार बंद किया जायेगा साथ ही हत्या के इस मामले को भी हम रखेंग, इस घटना को लेकर सांसद ने पूर्णया एसपी से इस मामले मे बात की एसपी ने कहा इस केस की गुत्थी जल्द ही सुलझ जायेगा अपराधियों की जल्द पकड़ होगी| सांसद ने मिर्तक के परिवार को पचास हजार की राशि देने की बात कही,उन्होंने ने यह भी कहा अब यह परिवार मेरा है और इस परिवार के लिए हक़ की लड़ाई लड़ुँगा, इस परिवार के बच्चो के उज्जवल भविषय के लिए जो भी खर्च होगा वह मे दूंगा ,तथा बिजनेश करने अगर परिवार का कोई सदस्य इच्छुक हो तो वह भी मे पूरा करूगा| इस परिवार के लिए जो भी सहयोग होगा मे पूरा करूगा,जनता ने मुझे चुना है और मे जनता का सेवक हू| सांसद जी ने कहा जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मिर्तक के परिजनों को 10 लाख की मुवआजा मिले| रिपोर्ट -गौरव गुप्ता व बिट्टू कुमार

loading...