बनमनखी (पूर्णिया) । बनमनखी राधा कृष्ण मंदिर मे अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया।भारत के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली के अगले दिन अन्नकूट पर्व मनाया जाता है | इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है |गोवर्धन की पूजा मे अन्नकूट की सब्जी बनाने का प्रचलन है।
*अन्नकूट- जैसे नाम से ही प्रतीत होता है, यह कई सारी सब्जियों के मिश्रण से तैयार होता है.।


सर्दियों के मौसम में  गोभी, गाजर, मटर, सेम जैसी सब्जियाँ नई आती हैं इसलिये पहले इनका अन्नकूट बनाकर ईश्वर को भोग लगाया जाता है और फिर प्रसाद के रूप में खाया जाता है.।
अन्नकूट का स्वाद काफी बेहतरीन और शानदार होता है।
प्रसाद वितरण मे मारवाड़ी युवा मंच का विषेश सहयोग रहा। इस कार्यक्रम मे समाज के ओम प्रकाश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,राजू चांदगोठिया, नरेश अग्रवाल,परमेश्वर चांदगोठिया,अशोक सर्राफ के साथ मारवाड़ी युवा मंच के रितेश चांदगोठिया,रोशन अग्रवाल,रंजीत सुरेका,गौरव डोकानिया,गौरव भरतिया,कमल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल,विक्रम अग्रवाल,सुरेश भरतिया, सौरव भरतिया,अभिषेक अग्रवाल,सतीश अग्रवाल,सोनू अग्रवाल के साथ अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...