बनमनखी ।प्रधानमंत्री के तहत हर घर शौचालय बनाकर खुले में शौच  मुक्त हो लेकिन अभी भी कई गाँव इस से कोसो दूर है,इसी के तहत बनमनखी के बीडीओ ने सम्मानित व्यक्ति  के घर मे टैक्टर एव स्कार्पियो होने के बाद जब उसके हाथ मे शौच जाने के लिये जब हाथ मे डब्बा देखा तो बीडीओ ने हाथ जोड़ लिया,1/12/17 को स्वच्छता यात्रा कचहरी बलुआ पंचायत मै 10 किलोमीटर  पैदल यात्रा किया , 1 से 5 वार्ड मे 500 परिवार से जनसम्पर्क अभियान किया गया , मध्य विद्यालय नया नगर मे 250 महिलाओ के बच्चों द्वारा नारा लगाकर जागरूक किया गया,अधिकतकर जनप्रतिनिधि के घर शौचालय नही,इस कार्यक्रम को सफल बनाने मै सहयोग ज़िलापरिसद मुना जी, बीडीओ, सीओ ,पीओ, बीओ, BAO BPRO , BCO, मुखिया, समिति,वार्ड, पंच, पंचायत सचिव,राजस्वकर्मी अन्य गणमान्य लोग मौजूद थेःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।

loading...